बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी आराध्या की हेल्थ और लाइफ को लेकर हाल में ही मीडिया में एक खबर वायरल हो रही थी, जो अब फेक बताई जा रही है. अपनी बेटी के लिए इस तरह की खबर से नाराज अभिषेक और ऐश्वर्या ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल, आराध्या को लेकर जिस यूट्यूब टैब्लॉइड ने ये खबर फैलाई थी, उसके खिलाफ परिवार ने अब एक्शन लिया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस भी मीडिया आर्गेनाइजेशन ने ये खबर फैलाई है, उसके खिलाफ कारवाई कर, इसे रोका जाए, क्योंकि वो माइनर है. दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस सी हरिशंकर की एकल जज पीठ आज यानी 20 अप्रेल को आराध्या की इस याचिका पर सुनवाई करने वाली है.
बता दें कि आराध्या की उम्र 11 साल है. वो मुम्बई के धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में 6th क्लास में पढ़ती हैं. आराध्या अक्सर अपने पैरेंन्ट्स के साथ देखी जाती हैं.
ये भी देखिए: Anil Kapoor ने देखी 'Mrs Chatterjee Vs Norway', बोले- Rani Mukerji के बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक