'बातें कुछ अनकही सी' के चर्चीत एक्टर मोहित मलिक (Mohit Malik) ने अपने फैंस से माफी मांगी है. दरअसल, निर्माता राजन शाही ने इस शो को बंद करने का निर्णय लिया है, जिसके बाद इसके दर्शक काफी नाराज हैं. मोहित मलिक इस शो में कुणाल मल्होत्रा के किरदार में मोहित मलिक तो सायली सालुंखे के किरदार में वंदना करमरकर को लोगों ने खूब प्यार दिया. शो को हर घर में दर्शक पसंद करतो हैं.
यह मेरी गलती नहीं है, लेकिन मैं अभी भी निराश हूं -मोहित
मोहित ने अपने फैंस से माफी मांगते हुए कहा कि, 'मेरे दर्शकों, मुझे पता है कि आप सभी निराश हैं और मैं माफी मांगता हूं. यह मेरी गलती नहीं है, लेकिन मैं अभी भी निराश हूं. यह मेरी पसंद नहीं है, यह मेरा निर्णय नहीं है, लेकिन जब एक अच्छा शो जो इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, उसे बंद कर दिया जाता है तो मुझे पता है कि इससे दर्शकों को दुख होता है. मेरे पास दुनिया भर से मैसेज आ रहे हैं. हमारे सभी दर्शक इस बारे में बात कर रहे हैं कि शो को बंद नहीं करना चाहिए.'
मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है -मोहित
मोहित ने आगे कहा कि, 'यह कभी भी एक एक्टर के हाथ में नहीं होता है, हम अपने सेट पर जाते हैं और पूरा मेहनत करते हैं, आप हमें देखते हैं और हमें प्यार देते हैं, लेकिन शो का ऑन एयर होना या ऑफ एयर होना हमारे निर्णय से परे है.' मोहित ने कहा कि 'वह उन सभी का मनोरंजन करना जारी रखेंगे और हर अंत एक नई शुरुआत लाएगा.'
बता दें कि शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने ईटाइम्स को बताया कि यह निर्णय हाल ही में लिया गया था क्योंकि शो दर्शकों को उस तरह पसंद नहीं आया जैसा कि निर्माताओं को उम्मीद थी और इसे अचानक बंद करने के बजाय, उन्होंने इसे खत्म करने के लिए शेड्यूल करने का फैसला किया है. 'बातें कुछ अनकही सी' में 30 और 40 साल के दो लोगों की कहानी दिखाई गई है. यह शो कथित तौर पर 11 मार्च को बंद हो जाएगा.
मोहित मलिक लंबे समय से टेलीविजन इंडस्ट्री में हैं और कई लोकप्रिय शो का हिस्सा रहे हैं, जिनमें 'मिली', 'फुलवा', 'लॉकडाउन की लव स्टोरी' आदि शामिल हैं.
ये भी देखिए: 'Devara' के शूटिंग सेट पर Janhvi Kapoor क्यों हुईं शर्मिंदा? एक्ट्रेस का दर्द आया सामने