Parth Samthaan impresses in 'Baarish Ke Aane Se': एक्टर पार्थ समथान और 'बिग बॉस' सीजन ओटीटी 2 की सेकंड रनर अप बनी मनीषा रानी का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है. गाने का नाम है 'बारिश के आने से' दिवाली से पहले रिलीज हुए इस गाने में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
समथान अपने इंटेंस लुक के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने बारिश से भीगे इस म्यूजिक वीडियो में भी वही दिखाया है.
गाने को श्रेया घोषाल और टोनी कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. गाने के बोल टोनी कक्कड़ और प्रिंस दुबे ने लिखे हैं जबकि इसे म्यूजिक भी टोनी ने दिया है. इस म्यूजिक वीडियो को आदिल शेख ने डायरेक्ट किया है.
ये भी देखें : Sam Bahadur: Vicky Kaushal को लगा था कि वो इतने हैंडसम नहीं हैं कि सैम मानेकशॉ का किरदार निभा सकें