Why did Ayushmann Khurrana break up with Tahira Kashyap after winning Roadies?: आयुषमान खुराना और ताहिरा कश्यप बी टाउन के पावर कपल हैं. दोनों एक दूसरे को सपोर्ट काफी सपोर्ट करते हैं. लेकिन प्यार होने के बावजूद दोनों ने कई उतार चढ़ाव का सामना किया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने बताया कि 'रोडीज' जीतने के बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया था.
मैशेबल महफिल के साथ बात करते हुए आयुष्मान खुराना ने अपने करियर के शुरुआती समय के बारे में बात की. आयुष्मान ने कहा, '16-17 की उम्र में फेम को हैंडल करना मुश्किल है. मुझे याद है कि मैंने अपनी करेंट गर्लफ्रेंड से रिश्ता तोड़ लिया था क्योंकि मेरा फोकस दूसरी लड़कियों की तरफ जा रहा था.'
उन्होंने आगे कहा कि 'मैं उस समय चंडीगढ़ में सबसे लोकप्रिय व्यक्ति था और मैंने ताहिरा से यह कहते हुए रिश्ता तोड़ दिया कि 'मैं अपनी जिंदगी जीना चाहता हूं' लेकिन 6 महीने बाद मैं उसके पास वापस गया और उससे कहा कि 'मैं अब ऐसा नहीं कर सकता'
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने 2008 में शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी कॉलेज से शुरू हुआ थी. कपल का एक बेटा और बेटी भी है.