'Avatar: The Way Of Water': फिल्म को देखने से पहले जान लीजिए इससे जुड़ी ये बातें

Updated : Dec 17, 2022 15:14
|
Editorji News Desk

Things to Know About Avatar 2 : 'अवतार' का सीक्वल 13 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुआ है और दर्शक एक बार फिर पैंडोरा लौटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.  जेम्स कैमरून की 2009 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. 237 मिलियन डॉलर के बजट में बनी इस फिल्म ने 2.92 बिलियन डॉलर की कमाए की थी. अब इसका सीक्वल सिनेमाघरों में आ गया है. तो आइये आपको बताते हैं फिल्म के बारे में कुछ अहम बातें, जो आप जानना चाहेंगे. 

फिल्म में हैं ये दिग्गज हॉलीवुड स्टार्स (Avatar: The Way Of Water star cast)

फिल्म वहीं से शुरू होती है, जहां से पिछला पार्ट खत्म हुआ था. पैंडोरा अब सुरक्षित है. फिल्म में सैम वर्थिंगटन (Sam Worthington) ने जेक सुली का किरदार निभाया है जबकि ज़ो सलदाना  (Zoe Saldana) नेतिरी के रोल मे हैं. फिल्म की कहानी इन दोनों के इर्द-गिर्द घूमती है. जेक सुली का परिवार धीरे -धीरे बड़ा हो चुका है और अब उसके परिवार में बेटियां और बेटे भी हैं. उनके अलावा, सिगोरनी वीवर और स्टीफन लैंग भी किरी और कर्नल क्वार्च के रूप में अपनी भूमिकाओं को फिर से निभाएंगे. गियोवन्नी रिबसी, जोएल डेविड मूर, दिलीप राव, मैट गेराल्ड, जैक चैंपियन, एडी फाल्को, ब्रेंडन कॉवेल, मिशेल योह, और जेमेन क्लेमेंट अहम रोल में हैं. 

'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' किस बारे में है?

यह फिल्म जेक और नेतिरी के परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे वे एक-दूसरे को सुरक्षित रखने के लिए सब कुछ कर रहे हैं और इस दौरान वो किस तरह की त्रासदियों को सहते और इससे उबरते हैं. 

पानी के अंदर हुई शूटिंग

जानकारी के मुताबिक, समंदर-सी लहरें और वैसी ही गहराई का प्रभाव लाने के लिए जेम्स कैमरून ने मैनहटन बीच स्टूडियोज में बिल्कुल समुद्र जैसा दिखने वाला सेट तैयार किया. फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटर' की शूटिंग शुरू करने से पहले जेम्स कैमरून ने महीनों तक अपनी टीम के साथ तैयारियां की. जेम्स कैमरून ने कहा कि, 'इस फिल्म की शूटिंग का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यही रहा कि पानी के अंदर की दुनिया दिखाने के लिए हमने पानी के अंदर जाकर ही शूटिंग की. पानी की सतह पर भी कैमरे लगाए गए, ताकि फिल्म के कलाकार बिल्कुल वास्तविक तरीके से तैरते दिखें, जब वे पानी से बाहर आएं तो उनके हाव-भाव वास्तविक हों और जब वह गहरे पानी में डुबकी लगाएं, तो ये भी परदे पर बिल्कुल वास्तविक ही लगे.'

ज्यादातर कलाकार अब स्कूबा डाइविंग में महारथ हासिल कर चुके हैं. गोता लगाने और मिनटों के लिए अपनी सांस रोकने के लिए उन्होंने एक्सपर्ट्स के साथ काम किया है. 

निर्देशक कौन है?

पहली 'अवतार' फिल्म और 'टाइटैनिक' में अपने काम के लिए जाने जाने वाले जेम्स कैमरून फिल्म के निर्देशक के रूप में वापसी कर रहे हैं. वह जॉन लैंडौ के साथ इसे प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. फिल्म का स्क्रीनप्ले रिक जाफ़ा और अमांडा सिल्वर ने लिखा है, जो कैमरून, जाफ़ा, सिल्वर, जोश फ्रीडमैन और शेन सालेर्नो की कहानी पर आधारित है. 

'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' कब तक है?

द हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, सीक्वल का रनटाइम 3 घंटे 10 मिनट होने का अनुमान है, जो मूल फिल्म से लगभग 29 मिनट ज्यादा है. कैमरुन पांच फिल्मों की सीरीज के जरिए पूरी 'अवतार' की कहानी बताने की योजना बना रहे हैं.  फिल्म की तीसरी सीरीज 2024 में रिलीज होने की संभावना है और बाद की दो सीरीज 2026 और 2028 में रिलीज होने की उम्मीद है. 

ये भी देखें : Besharam Rang Controversy: मंत्री के बयान पर 'Bahubali' के निर्माता ने प्रतिक्रिया देकर जताई नाराजगी

Avatar: The Way of WaterZoe SaldanaAvatar 2Sam Worthington

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब