पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslamz) यूके में अपने लाइव कॉन्सर्ट में राज कपूर का गाना 'जीना इसी का नाम है' (Jeena Issi Ka Naam Hai) गा रहे थे. इस दौरान वे इस गाने के लिरिक्स भुल गए. लेकिन इसके बाद भी जिस अंदाज में उन्होंने इस लम्हे को संभाला, इसे देख फैंस ने एक बार फिर उन्हें सिंगिंग का बादशाह कहने लगे.
दरअसल, आतिफ राज कपूर का मशहूर गाना 'जीना इसी का नाम है' गा रहे थे, तभी वह लड़खड़ा गए और गाने के लिरिक्स भूल गए. अपने परफॉर्मेंस को रोकने के बजाय, सिंगर ने गाना जारी रखा और हजारों फैंस के सामने आगे गाते हैं - अभी मुझे लिरिक्स भूल रहे हैं... मुझे तो अब कुछ याद नहीं है... फिर सिंगर ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से गाने के आगे के लिरिक्स को गाकर फैंस के लिए शाम का समां बंधे रखा.
'किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार...' राज कपूर की 'अनाड़ी' (1959) मूवी का गाना है. यह खूबसूरत गाना शैलेंद्र ने लिखा था और इसे गाया मुकेश ने था. आज भी यह गाना भारत के साथ-साथ दुनिया भर में हिट है.
ये भी देखिए: Katrina Kaif और Vicky Kaushal का वेकेशन, फैंस ने शेयर की स्टार कपल की वीडियो