केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) पिछले काफी वक्त से टाइम स्पेंड कर रहे हैं. इस बीच भारत और इंगलैंड के बीच हुए टी20 सेमी फाइनल मैच में भारत को निराशाजनक हार का सामना करने पर लोगो ने अथिया को ट्रोल करना शुरु कर दिया है.
मैच में केएल राहुल पांच रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. उनकी खराब परफॉर्मेंस के चलते फैंस इतना निराश हो गए.
केएल राहुल के आउट होने पर एक यूजर ने सुनील शेट्टी और अथिया शेट्टी का रिएक्शन शेयर किया. वहीं एक यूजर ने लिखा, भारतीय क्रिकेट के लिए आपकी सेवा के लिए केएल राहुल को धन्यवाद, और अथिया शेट्टी भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.
तो वहीं सेलिब्रिटिज ने पोस्ट शेयर कर टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया. अजय देवगन ने अपने टविटर हेंडल पर टीम इंडिया का एक पोस्ट शेयर उन्हें सपोर्ट किया. फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया के लिए एक नोट शेयर किया और उन्होंने टीम को मजबूत बनने के लिए कहा.
ये भी देखें: Deepika Padukone अभिनय के साथ अब बिजनेस से भी जुड़ी, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करके दी जानकारी