Chandni Bhabhda Buys Akshay Kumar Flat: एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मिमिक्री कर मशहूर हुईं चांदनी भाभड़ा इन दिनों में अपने फ्लैट को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल चांदनी ने मुंबई में एक महंगा फ्लैट खरीदा है और ये फ्लैट किसी और का नहीं बल्कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार का है.
चांदनी ने हालही में अपने इंस्टाग्राम पर गृह प्रवेश की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. जहां उनकी पोस्ट पर फैंस चांदनी को खूब बधाइंया दे रहे हैं.
अपनी इंस्टा स्टोरी पर सभी का धन्यवाद कहते हुए चांदनी ने कहा, 'जब सभी लोग वेकेशन पर थे और देश घूम रहे थे, तब मुझे भी जाना था. पर मैं नहीं गई. क्योंकि मैं सेविंग कर रही थी. एक वक्त ऐसा भी था जब मुझे लगा कि पता नहीं क्या हो रहा है. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था. लेकिन पूरी जर्नी में जितने भी लोग मेरे साथ जुड़े थे मैं उन्हें थैंक्यू कहना चाहती हूं.'
चांदनी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. चांदनी की तारीफ खुद आलिया ने भी की थी. एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा था- ये मेरे फेवरेट्स में से एक है. एक लड़की है जो मेरी मिमिक्री करती है, चांदनी. वो बहुत अच्छी मिमिक्री करती है. उसने ब्रह्मास्त्र में मेरे डायलॉग पर मीम बनाया था, जिसमें वो मेरी आवाज में बोल रही थी. वो शानदार हैं.
जब आलिया ने चांदनी की तारीफ की तो वो बहुत खुश हुईं. उन्होंने आलिया का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- 'अभी तक इस पर विश्वास करने की कोशिश कर रही हूं. कोई मुझे पिंच करो. क्या ये सच है? आलिया भट्ट, ये बहुत मायने रखता है. थैंक्यू.'
ये भी देखें : पॉर्न स्टार Johnny Sins के साथ नजर आए Ranveer Singh, देखें क्या है माजरा