Shah Rukh Khan calls troll amazingly intelligent: एक्टर शाहरुख खान ने बुधवार को एक बार फिर फैंस के लिए ASK SRK सेशन रखा और फैंस के सवालों के मजेदार जवाब दिए. हालांकि एक यूजर ने किंग खान से 'डंकी' को लेकर ऐसा सवाल पूछ लिया कि शाहरुख नाराज हो गए और उन्हें दवा लेनी की सलाह दे डाली.
यूजर ने लिखा, 'आपकी PR टीम की वजह से आपकी पिछली दो बेकार फिल्में ब्लॉकबस्टर बन गईं. क्या आपको अब भी अपनी PR और मार्केटिंग टीम पर भरोसा है कि 'डंकी' भी हिट होगी और बॉलीवुड की एक और बेकार गोल्डन फिल्म बनेगी.'
यूजर के सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा कि, 'यूं तो मैं आप जैसे लोगों को जवाब देता नहीं हूं लेकिन आपसे ये कहूंगा कि, आप शायद कब्ज की समस्या से पीड़ित है, इसलिए मैं अपनी पीआर टीम से कहूंगा कि वो आपको बढ़िया दवा भेज.. आशा है कि आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे.'
वहीं एक यूजर ने द आर्चीज के प्रीमियर से सुहाना और शाहरुख का वीडियो शेयर करते हुए पूछा कि आपको इस वक्त कैसा लगा. एक्टर ने जवाब दिया कि 'मुझे ऐसा लगा कि में दुनिया का बादशाह हूं.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म डंकी में नजर आने वाले हैं. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : फिल्म The Archies में नजर आएगा टीवी इंडस्ट्री का यह जाना-माना चेहरा, Shahrukh Khan के साथ कर चुकी हैं काम