Ashneer Grover Joins Roadies 19: 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) में अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले जाने माने उद्योगपति अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) अब टीवी पर फिर से वापसी कर रहे हैं. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि अशनीर ग्रोवर ने वापसी 'शार्क टैंक इंडिया' से नहीं बल्कि 'रोडीज' से की है. वह अब 'रोडीज 19: कर्म या कांड' (Roadies 19: Karm Ya Kaand) में नजर आएंगे. मेकर्स ने हाल ही इसका प्रोमो रिलीज किया, जिसमें अशनीर ग्रोवर दिखाई दिए.
उसमें अशनीर नए गैंग लीडर्स के साथ नजर आ रहे हैं. साथ में सोनू सूद भी हैं. अशनीर ग्रोवर के फैन्स यह देख हैरान हैं और नाराजगी जता रहे हैं. एक फैन ने प्रोमो पर कमेंट किया है, 'अशनीर ग्रोवर यह बहुत शॉकिंग है. ये किस लाइन में आ गए आप?' एक यूजर ने लिखा है, 'ये क्या है? अशनीर यहां क्या कर रहे हैं?' एक और यूजर का कमेंट है, 'अशनीर यह बहुत ही शॉकिंग है.'
ये भी देखें: Kareena Kapoor और Yuvraj Singh मोनाको में हुए एफ1 ग्रैंड प्रिक्स 2023 की प्रैक्टिस रेस में हुए शामिल