Aryan Khan case: ED के एक्शन पर Sameer Wankhede का रिएक्शन, किंग खान से 25 करोड़ रुपये के रिश्वत का आरोप

Updated : Feb 10, 2024 18:14
|
Editorji News Desk

Aryan Khan case: सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. मामले की जांच करने वाले मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है, जिसपर समीर वानखेड़े  ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

ईटाइम्स से बात करते हुए समीर ने कहा कि  यह आश्चर्य की बात है कि यह ECIR CBI की FIR पर आधारित है, जो पहले से ही बॉम्बे हाई कोर्ट के सवालों के घेरे में है. फिलहाल वो इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि वो उचित समय पर अदालत में उचित जवाब देंगे. साथ ही उन्होंने भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा होने की बात भी कही है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि ED ने ये कारवाई ड्रग्स मामले में कथित तौर पर शाहरुख खान के परिवार से उनके बेटे आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोप पर किया है. उनके खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एफआईआर का संज्ञान लेने के बाद मामला दर्ज किया है. 

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के कुछ पूर्व अधिकारियों को भी तलब किया गया है. सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर कैडर के 2008-बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी समीर ने एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग एजेंसी द्वारा किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है.

अधिकारियों ने कहा था कि समीर पर पिछले साल मई में ड्रग्स-ऑन-क्रूज़ मामले में आर्यन खान को फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में सीबीआई ने मामला दर्ज किया था. आर्यन को 2 अक्टूबर, 2021 को कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर कथित ड्रग भंडाफोड़ मामले में गिरफ्तार किया गया था. 

ड्रग्स केस मामले में एक साल बाद एनसीबी ने ड्रग्स-ऑन-क्रूज़ मामले में 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया लेकिन आर्यन को क्लीन चिट दे दी. मामले में तब मोड़ आया जब 2021 में एक स्वतंत्र गवाह ने दावा किया कि आर्यन को छोड़ने के लिए एनसीबी के एक अधिकारी और गवाह गोसावी सहित अन्य व्यक्तियों ने शाहरुख खान के परिवार से 25 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. बाद में एनसीबी ने समीर और अन्य के खिलाफ आंतरिक सतर्कता जांच की और केस को सीबीआई को सौंप दिया था, जिससे उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

ये भी देखिए: TBMAUJ box office collection day 1: रोमांस के मौसम में भी नहीं चला शाहिद और कृति का जादू, कमाए इतने करोड़

Aryan Khan Case

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब