एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' ने ओटीटी पर धमाल मचा दिया है. सिनेमाघरों में बड़ी सफलता मिलने के बाद, फिल्म को इस महीने की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रिम किया गया. इसके साथ ही फिल्म ने ओटीटी पर एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. भारत में ओटीटी पर थियेट्रिकल फिल्मों की सूची में 'आर्टिकल 370' को सबसे अधिक दर्शकों का प्यार मिला है.
ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'भारत में ओटीटी पर थियेट्रिकल फिल्मों के लिस्ट में 'आर्टिकल 370' सबसे ऊपर है. यह लिस्ट 19 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्मों के लिए बनाई गई थी. लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' है. वहीं तीसरे नंबर पर शाहिद कपूर और कृति सेनन की 'तेरी बातों में उलझा जिया' है.
यामी गौतम ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, 'मैं अपनी फिल्म 'आर्टिकल 370' को ओटीटी रिलीज पर मिल रहे जबरदस्त प्यार और रिएक्शन से बेहद हैरान हूं. दर्शकों के इतने प्यार ने इसे सिनेमाघरों में 50 दिनों तक शानदार परफॉर्मेंस के लिए इंस्पायर किया और अब ओटीटी पर मिल रहा उनका प्यार एक सपने के सच होने जैसा लगता है मैं वास्तव में बेहद आभारी हूं.'
यामी की इस फिल्म की विदेशों में भी खुब सराहना की गई. सिंगापुर के एक चाय बेचने वाले से भी तारीफ भरा कमेंट मिला है. 'आर्टिकल 370' में यामी गौतम ने जूनी हकसर नाम की इंटेलिजेंस ऑफिसर का किरदार निभाया है. प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक भाषण में इस फिल्म का जिक्र भी किया था. उन्होंने कहा था- मैंने सुना है कि इस हफ्ते 'आर्टिकल 370' पर एक फिल्म रिलीज होने जा रही है...यह अच्छी बात है, क्योंकि इससे लोगों को सही जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
ये भी देखिए: एक्टर बनने से पहले शैम्पू से अनजान थे Aamir Khan, हर चीज के लिए साबुन का करते थे इस्तेमाल