बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)इन दिनों ग्लासगो में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर शेयर की है. इस फोटो पर वरुण धवन (Varun Dhawan) का कमेंट और अर्जुन का मजेदार जवाब लोगों का ध्यान खींच रहा है.
एक्टर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'नई फिल्म नई वाइब.' वहीं अर्जुन कपूर की इस तस्वीर पर वरुण धवण ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्या इंसान हो आप.' आगे उन्होंने ताली बजाने वाली इमोजी भी कमेंट किया.
उनके इस कमेंट पर अर्जुन ने लिखा- 'तुम्हारे कॉफी पीते-पीते मेरे दिए गए डिस्क्रिप्शन के बिल्कुल अपोजिट इंसान हूं में.'
दरअसल हाल ही में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में वरुण धवन अनिल कपूर के साथ पहुंचे थे. जहां करण ने शो में एक सवाल में पूछा कि- गॉसिप और फ्लर्ट करने के लिए किस सेलिब्रिटी को अरेस्ट करना चाहिए. वरुण ने कहा- अर्जुन कपूर
करण ने ये भी पूछा था अर्जुन डायरेक्ट मैसेज करके फ्लर्ट करते हैं? वरुण ने कहा-कभी-कभी करता है लेकिन ये ठीक है
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'एक विलन रिटर्न्स' में नज़र आए हैं. तो वहीं वरुण धवन जल्द ही फिल्म में 'भेडिया' (Bhediya) में दिखेंगे. ये फिल्म 25 नंवबर को रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : Brahmastra के बजट को लेकर बताए जा रहे आंकड़े 'गलत', Ranbir Kapoor ने फिल्म को बताया 'हिट'