AR Rahman sends legal notice to Surgeons' association: दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान एक बार फिर विवादों में हैं. रहमान ने एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (ASICON) को 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है. रहमान ने एसोसिएशन पर आरोप लगाया है कि अपने सालाना कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कथित तौर पर म्यूजिक डायरेक्टर के नाम और प्रतिष्ठा को बदनाम किया है.
दरअसल एआर रहमान ने ये नोटिस ASICON की ओर से जारी एक कानूनी नोटिस के जवाब में भेजा है. दरअसल ASICON का आरोप है कि साल 2018 में एआर रहमान को एसोसिएशन के 78वें वार्षिक सम्मेलन में परफॉर्म करना था, लेकिन वह नहीं पहुंच सके. इसके लिए रहमान ने एडवांस बुकिंग के तौर पर लिए गए 29.5 लाख रुपये भी वापस नहीं किए हैं.
रहमान की वकील ने अपने 4 पन्नों के जवाब में इन आरोपों को खारिज किया है. कोर्ट में सौंपे गए जवाब में कहा गया है कि रहमान ने संघ के साथ कभी भी कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया था और न ही एडवांस बुकिंग के तौर पर कोई भुगतान किया गया. लेकिन फिर भी सस्ते प्रचार के लिए उनके सम्मान को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक रहमान ने सर्जन एसोसिएशन से इस बाबत सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है और 3 दिन के भीतर शिकायत वापस लेने की बात कही है.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor को ऑनलाइन बैटिंग मामले में ED ने भेजा समन, 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया