AR Ameen escapes accident on set: मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान (A R Rahman) के बेटे ए आर अमीन हाल ही में एक गाने की शूटिंग के दौरान सेट पर हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गए. एआर अमीन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी. तस्वीरें शेयर कर अमीन ने बताया कि सेट पर सभी लोग वीडियो सॉन्ग की शूटिंग में बिजी थे. तभी एक क्रेन से टंगा हुआ झूमर नीचे आ गिरा. हालांकि, अमीन इस हादसे से बाल बाल बच गए, लेकिन इसने उन्हें बुरी तरह प्रभावित कर दिया है.
तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में अमीन ने लिखा, 'मैं उस सर्वशक्तिमान, अपने माता-पिता, परिवार, शुभचिंतकों और अपने आध्यात्मिक गुरु का शुक्रगुजार हूं कि मैं आज सुरक्षित और जीवित हूं. तीन रात पहले मैं एक गाने की शूटिंग कर रहा था और मुझे भरोसा था कि टीम ने इंजीनियरिंग और सुरक्षा का ध्यान रखा है जबकि मैं कैमरे के सामने परफॉर्म करने की ओर ध्यान दे रहा था' उन्होंने आगे लिखा, 'क्रेन से लटके झूमर और ट्रस अचानक गिर गए जबकि मैं वहीं बीच में खड़ा था. अगर यह कुछ इंच इधर-उधर होता या फिर कुछ सेकेंड पहले या बाद में होता तो पूरा रिंग हमारे सिर पर गिर जाता. मैं और मेरी टीम सदमे में हैं. अभी इससे उबर नहीं पाए हैं.'
इसके बाद एआर रहमान ने संगीतकार ने भारतीय सेट और लोकेशंस पर बेहतर सुरक्षा मानकों की मांग की. संगीतकार ने कहा - 'कुछ दिन पहले मेरे बेटे एआर अमीन और उनकी स्टाइलिंग टीम एक संभावित घातक आपदा से चमत्कारिक रूप से बच गई. अल्हम्दुलिल्लाह (ईश्वर की कृपा से).फिल्म सिटी, मुंबई में दुर्घटना के बाद कोई घायल नहीं हुआ.
जैसे-जैसे हम अपनी इंडस्ट्री को बढ़ा रहे हैं, वैसे वैसे हमें भारतीय सेट और स्थानों पर सुरक्षा मानकों को विश्व स्तरीय रखना होगा. हम सभी काफी हैरान हैं और बीमा कंपनी के साथ-साथ प्रोडक्शन कंपनी गुडफेलस स्टूडियोज द्वारा घटना की जांच के परिणामों का इंतजार कर रहे हैं.'
ये भी देखें : Allu Arjun ने Martin Garrix के साथ 'Oo Antava' गाने पर किया धमाल, वीडियो हुआ वायरल