Apurva Asrani On Priyanka Chopra: अपनी अपकमिंग प्राइम वीडियो सीरीज़, 'सिटाडेल' (Citadel) की रिलीज़ से पहले प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने करियर के बारे में मीडिया से बात की. एक नए पॉडकास्ट में, एक्ट्रेस ने उन वजहों पर खुलकर बात की थी, जिनके कारण उन्हें 2014 में लगभग बॉलीवुड छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
अब कंगना रनौत के बाद, एडिटर और फिल्म निर्माता अपूर्व असरानी ने प्रियंका के हॉलीवुड में जाने के फैसले की तारीफ की और कहा कि यह उनकी बड़ी जीत है. अपूर्व ने अपने Twitter हैंडल पर लिखा, 'प्रियंका चोपड़ा ने जो खुलासा किया, वह सभी जानते थे, लेकिन किसी ने एक शब्द भी नहीं कहा, न तो लिबरल्स ने और न ही फेमिनिस्ट ने.'
उन्होंने आगे कहा- 'वह उन लोगों की जय-जयकार करते है जिन्होंने प्रियंका का बहिष्कार किया और उन्हें बर्बाद करने की कोशिश की थी. यह बड़ी जीत है कि उन्होंने खुद को परवीन बाबी और सुशांत सिंह राजपूत की तरह खत्म नहीं किया.'
बता दें कि परवीन बाबी बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक मशहूर एक्ट्रेस थीं. वह कबीर बेदी, डैनी और महेश भट्ट के साथ रिश्ते में रहीं. 1980 के दशक की शुरुआत में परवीन ने एक्टिंग छोड़ दी और फिल्मों से दूरी बना लीं. परवीन का निधन साल 2005 में हुआ था. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.
ये भी देखें : Yasir Hussain पाकिस्तानी एक्टर ने दिया फिल्म 'Pathaan' पर ऑनलाइन रिव्यू, कहा- स्टोरीलेस है फिल्म