अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने दिवंगत फिल्म प्रोड्युसर और डायरेक्टर यश चोपड़ा (Yash Chopra) को उनके जयंती पर श्रद्धांजलि दी है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यश जी को याद किया है. यश चोपड़ा की आज 90वीं जयंती है.
अनुष्का ने यश चोपड़ा की तस्वीर शेयर कर कैप्शन लिखा, 'एक मास्टर स्टोरीटेलर, जिसने सिनेमा पर जादू कर दिया. प्रतिष्ठित दूरदर्शी, यश जी को उनकी जयंती पर याद करते हुए.' एक्ट्रेस ने यश चोपड़ा के साथ 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था.
Shahrukh Khan को SC ने वड़ोदरा स्टेशन भगदड़ मामले में दी राहत, कहा-सेलेब्रिटी को भी समान अधिकार हैं
यश चोपड़ा को बॉलीवुड में सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में से एक माना जाता था. यश जी ने 'वक्त', 'दीवार', 'चांदनी', 'सिलसिला', 'कभी कभी', 'त्रिशूल', 'जब तक है जान' जैसी कई क्लासिक फिल्में दी हैं. यश चोपड़ा को बॉलीवुड में रोमांस के बादशाह के रूप में भी जाना जाता था. 80 साल उम्र में 13 अक्टूबर 2012 को डेंगू होने के बाद उनका निधन हो गया था.
बात अनुष्का के वर्क फ्रंट की करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार 2018 में फिल्म 'ज़ीरो' में शाहरुख खान के साथ देखा गया था. एक्ट्रेस जल्द ही 'चकदा एक्सप्रेस' से कमबैक करने वाली हैं. 'चकदा एक्सप्रेस' नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में अनुष्का भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आएंगी.
ये भी देखें: Aishwarya Rai ने की साउथ और बॉलीवुड फिल्म पर की बात, कहा- 'टिपिकल सोच से ब्रेक लेने की है जरूरत'