एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली (Virat Kohli) संग कृष्ण नगरी वृंदावन और मथुरा पहुंची. मथुरा में कपल बाबा नीम करोली आश्रम के दर्शन के लिए गए हुए हैं. बता दें कपल बाबा नीम करोली बाबा के शिष्य भी हैं.
आश्रम में प्रार्थना करते हुए अनुष्का और विराट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीरों में विराट ऑलिव जैकेट और ब्लैक टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने फैन के साथ पोज देते हुए ब्लैक कैप भी पहन रखी है. वहीं अनुष्का ने ब्लैक जैकेट और व्हाइट कैप पहने अपने चेहरे को ठंड से ढ़क रखा है.
रिपोर्ट के मुताबिक कपल ने आश्रम में एक घंटे तक ध्यान किया. वे बुधवार सुबह वृंदावन पहुंचे और उन्होंने आश्रम में कंबल और ऊनी कपड़े भी बांटे.
अनुष्का जल्द ही स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में दिखाई देंगी. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर डायरेक्ट-टू-ओटीटी रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Hrithik Roshan ने अपने शानदार फिजिक ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर कहा- ये किसी फिल्म के लिए नहीं है, बल्कि...