बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की वामिका (Vamika) 11 जनवरी को अपना बर्थडे मना रही हैं. इस खास मौके पर विराट और अनुष्का दोनों ने बेटी को विश करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी संग एक खूबसूरत फोटो शेयर की है साथी ही इस पोस्ट के साथ बेटी के लिए एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है.
फोटो में अनुष्का बेटी पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. इस खास फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, '2 साल पहले, मेरा दिल और बड़ा हो गया था.' फैंस अनुष्का की इस पोस्ट पर उनकी बेटी को दिल खोलकर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
वहीं, विराट ने वामिका के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे 'दिल की धड़कन' दो साल की हो गई है.' साथ ही विराट ने दिल वाला इमोजी भी शेयर किया. इस फोटो में विराट बेटी वामिका के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ने बेटी की फोटो तो शेयर की है, लेकिन उसकी शक्ल नहीं दिखाई है.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली 11 दिसंबर साल 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे. आज ही के दिन 11 जनवरी 2021 में विराट-अनुष्का के घर किलकारियां घूंजी और वामिका का जन्म हुआ था.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan ने एक इवेंट में गाया अपनी फिल्म DDLJ का Tujhe Dekha To गाना, सिग्नेचर पोज करते आए नजर