एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma) और क्रिकेटर पति विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपनी बेटी वामिका (Vamika) के साथ उत्तराखंड की वादियों में घूम रहे है, जहां फैंस के साथ पोज देते हुए कपल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
तस्वीरों में विराट और अनुष्का वींटर ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं और दोनों को फैंस के बीच मुसकुराते हुए देखा जा सकता हैं. वहीं दुसरे तस्वीरों में अनुष्का और विराट किसी आश्रम में अपने फैंस के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ तस्वीरों में दोनों को कंबल बांटते हुए देखा जा सकता है.
Varun Dhawan की फिल्म 'Bhediya' का ट्रेलर का Burj Khalifa पर जलवा, एक्टर ने दिखाई वीडियो
इस दौरान अनुष्का और विराट सुबह साढ़े पांच बजे कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी का आशीर्वाद लिया. वह करीब एक घंटे तक कैंची धाम में रहे और वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके बाद में दूसरे मंदिर के दर्शन को निकल गए.
बता दें कि अनुष्का कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. फिल्म पूर्व क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है. अनुष्का पहली बार किसी क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं. वहीं हाल ही मे T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए विराट मुंबई वापस आ गए हैं. ऐसे में दोनों अपनी बेटी को लेकर घूमने निकल पड़े हैं.
ये भी देखें: 'Drishyam 2' box office collection:फिल्म ने की शानदार ओपनिंग, पहले दिन ही की उम्मीद से ज्यादा कमाई