अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) एक्टिंग के साथ ही अपनी मस्ती और बेबाक बोल के लिए मशहूर हैं. इन दिनों सुर्खियों में इसलिए आ गईं क्योकि अनुष्का के मुताबिक, स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा (Puma) ने बिना उनकी परमिशन के फोटो इस्तेमाल की, जिसके बाद एक्ट्रेस भड़क उठीं.
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा, 'हेलो प्यूमा इंडिया? मुझे लगता है कि आप इस बात से वाकिफ होंगे कि मेरी तस्वीरों को मेरी इजाजत के बगैर प्रमोशन के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि मैं आपकी ब्रांड एम्बेस्डर नहीं हूं. प्लीज इसे हटा दीजिए.' इसी पोस्ट को विराट कोहली ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है और कंपनी से इसे जल्द सुलझाने के लिए कहा है.
इस पोस्ट के बाद प्यूमा इंडिया ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो कॉन्ट्रैक्ट के पेपर लग रहे हैं. साथ ही कैप्शन में लिखा है- हेलो अनुष्का शर्मा, हमें जल्द ही संपर्क करना चाहिए था! क्या हमें चीजों को अगले स्तर पर ले जाना चाहिए? अब अनुष्का ने ब्रांड पर बात करते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'प्यूमा इंडिया के प्रस्ताव पर विचार..क्या कहते हो?'
ये भी देखें: Suniel Shetty ने बीएसएफ नायक Bhairon Singh Rathore के निधन पर जताया दुःख