क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन का ऑन और ऑफ फील़्ड दोनों तरह से मजा उठा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो उनका वायरल हुआ है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ जिम में डांस करते नजर आ रहे हैं. लेकिन, अनुष्का के जैसे नाचने के चक्कर में कोहली की चीख ही निकल गई.
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो विराट कोहली के साथ जिम में पंजाबी गाने पर डांस करती नजर आ रही है. अनुष्का ने कोहली के साथ ऐसे डांस मूव्स किए कि थोड़ी देर बाद कोहली के मुंह से चीख ही निकल आई और वो स्टेप छोड़ते हुए कैमरे के फ्रेम से बाहर हो गए. कोहली को इस तरह देख अनुष्का की हंसी निकल गई. इससे तो यही लग रहा है कि शायद विराट ने उनसे मजाक किया होगा. लेकिन, फैंस ने इस वीडियो को लेकर अनुष्का को सलाह दे डाली. फैंस ने कहा कि कोहली से अभी डांस मूव्स न कराए क्योकि अभी IPL चल रहे हैं.
ये भी देखें: 'Sanak' गाने के लिरिक्स के लिए Badshah ने मांगी माफी, महाकाल के पुजारियों ने किया था विरोध