एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War) में नजर आ रहे हैं. हाल में ही अनुपम इन सबके बीच अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने कनक भवन समेत कई पूजा स्थल पर पूजा अर्चना की. साथ ही उन्होंने राम लला के दर्शन भी किए. इल दौरान एक्टर ने समाचार एजेंसी एएनआई से अपनी ऐतिहासिक वीडियो डॉक्यूमेंट्री के बारे में बात की.
दरअसल, एक्टर हनुमानगढ़ी समेत 21 हनुमान मंदिरों की पृष्ठभूमि से जुड़ी ऐतिहासिक वीडियो डॉक्यूमेंट्री भी बना रहे हैं. इस दौरान अयोध्या में अनुपम ने संकट मोचन हनुमान जी के 8 मंदिरों और उनके महत्व पर आधारित 5 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म को लांच किया. इस मौके पर उन्होंने अपनी डॉक्यूमेंट्री से जुड़ी कईं बातें भी बताईं.
अनुपम ने कहा कि, 'उनकी मां कहती हैं मुझे भी अयोध्या ले चल मैं अपनी मां का सपना पूरा करूंगा और अगर मुझे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण मिला तो मैं आना चाहूंगा, क्योंकि हमारे मुंह से अपने आप निकलता है राम, ओ राम इस संदेश को दुनिया तक पहुंचना है.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं भगवान से सिर्फ सुख-शांति मांगता हूं. भगवान ने मुझे सब दे दिया... आज मैं कुछ मांगने नहीं सिर्फ भगवान का धन्यवाद करने आया हूं. यहां के हर पत्थर में तीर्थ है.'
ये भी देखिए: Aishwarya Rai Bachchan बेटी Aaradhya संग पेरिस फैशन वीक के लिए निकलीं, बेटी का हाथ पकड़े दिखीं एक्ट्रेस