अनुपम खेर (Anupam Kher) ने हाल ही में 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) पर प्रकाश राज (Prakash Raj) की बकवास फिल्मों में से एक कहे जाने वाली टिप्पणी पर जवाब दिया है. नवभारत टाइम्स से बातचीत के दौरान अनुपम ने कहा, 'लोग अपनी औकात के बारे में बात करते हैं. कुछ लोगों को जीवन भर झूठ बोलना पड़ता है, लेकिन कुछ लोग जीवन भर सच बोलते हैं. मैं उन लोगों में से एक हूं जिन्होंने अपना पूरा जीवन सच बोलते हुए जिया है. जिसे झूठ बोलकर जीना है, उसकी अपनी मर्जी है.'
अनुपम खेर के इस बयान को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्टर ने प्रकाश राज को लेकर यह बयान दिया है. बता दें, हाल ही में केरल में हुए कार्यक्रम के दौरान साउथ एक्टर प्रकाश राज 'द कश्मीर फाइल्स' पर टिप्पणी करते हुए इस फिल्म को बकवास फिल्मों में से एक कहा था.
सिर्फ इतना ही नहीं एक्टर ने कहा था कि, 'हम जानते हैं कि इस को किसने प्रोड्यूस किया है.बेशर्म, अंतरराष्ट्रीय जूरी ने भी उस पर थूका था और वह अब तक बेशर्म बना हुआ है। फिल्म के डायरेक्टर अब भी दावा कर रहे हैं कि मुझे ऑस्कर क्यों नहीं मिल रहा है?.
बता दें, साल 2022 में आई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म अनुपम के आलावा पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार ने भूमिका निभाई थी.
ये भी देखें : Shatrughan Sinha को आज भी हैं 'Deewaar' और 'Sholay' जैसी फिल्में छोड़ने का पछतावा, कहा-मेरे लिए बनी थी