फ्रेंडशिप डे के मौके पर हर कोई अपने दोस्तों को याद कर रहा है और दोस्तों के साथ वक्त बिता रहा है. इस मौके पर दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपने दिवंगत दोस्त सतीश कौशिक को याद किया.
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में वह और अनिल कपूर फॉर्मल आउटफिट में थे, जबकि दूसरी तस्वीर में वे और सतीश कौशिक थे. तस्वीरों के साथ उन्होंने नोट में लिखा, 'हैप्पी फ्रेंडशिप डे! आज सतीश की कुछ ज्यादा ही याद आ रही है'
उनके तस्वीरें शेयर करने के बाद फैन्स इमोशनल होते नजर आए. एक फैन ने लिखा, ' आप सतीश जी की बेटी वंशिका के साथ वक्त बिताते हैं, जैसे सतीश कौशिक उन्हें लंच डेट पर ले जाते थे, वैसे ही खेर इस परंपरा को कायम रखने की कोशिश करते हैं.
इन फिल्मों में अभी नजर आएंगे सतीश
सतीश ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में अभिनय किया. यह फिल्म उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी. वह खेर के साथ 'इमरजेंसी' में भी नजर आएंगे. यह अभी रिलीज होनी बाकी है. दिवंगत एक्टर राज एंड डीके की आगामी सीरीज 'गन्स एंड गुलाब' में राजकुमार राव और दुलकर सलमान के साथ भी नजर आएंगे.
ये भी देखें: फिल्म प्रोड्यूसर Amritpal Singh Bindra ने रखी पार्टी, पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे