Anupam Kher ने रक्षा मंत्री Rajnath Singh से की मुलाकात, तस्वीरें शेयर कर एक्टर ने कही ये बड़ी बात

Updated : Dec 29, 2023 08:41
|
Editorji News Desk

एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने गुरुवार यानी 28 दिसंबर को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी की है. तस्वीरों दोनों को गर्मजोशी से मिलते हुए देखा जा सकता  है. तस्वीर शेयर करते हुए अनुपम ने रक्षा मंत्री के आतिथ्य का धन्यवाद करते हुए एक खूबसूरत नोट लिखा है.

शेयर किए गए एक तस्वीर में दोनों एक साथ खड़े होकर कैमरे की ओर पोज़ दे रहे हैं. वहीं एक दूसरे तस्वीर में दोनों को सोफा पर बैठ बात करते हुए देखा जा सकता है. एक क्लिक में अनुपम को हाथ जोड़कर राजनाथ सिंह का अभिवादन करते हुए भी देखा गया. 

अनुपम ने लिखा- हमारे देश के गतिशील रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मिलना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात थी. हमारे रक्षा बलों के अलावा विभिन्न विषयों के बारे में उनका ज्ञान विशाल और गहरा है. बहुत बढ़िया सीखने का अनुभव रहा. आपके गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए धन्यवाद सर! जय हिन्द!.'

बात वर्क फ्रंट की करें तो अनुपम खेर को हाल ही में 'द फ्रीलांसर - द कन्क्लूजन' में देखा गया था. इसके अलावा वह जल्द ही कंगना रनौत के निर्देशन में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगे, जिसमें वह एक राजनीतिक सिद्धांतकार और नेता जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाएंगे, जो इंदिरा गांधी के विरोधी भी थे. यह फिल्म पहले 24 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

'इमरजेंसी' के अलावा अनुपम खेर अपनी 538वीं फिल्म में रवींद्रनाथ टैगोर की भूमिका भी निभाएंगे. इस साल की शुरुआत में प्रोजेक्ट का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए, अनुपम ने लिखा था कि, 'मेरे 538वें प्रोजेक्ट में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को चित्रित करने में खुशी हुई.  उचित समय पर विवरण प्रकट करूंगा. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरुदेव को पर्दे पर साकार करने का सौभाग्य मिला है! जल्द ही, मैं इस फिल्म के बारे में अधिक जानकारी आपके साथ साझा करूंगा.'

ये भी देखिए: Shrenu Parikh ने शेयर किए अपनी ड्रीमी वेडिंग के खूबसूरत पल, कहा - यह सब एक सपने जैसा रहा है

Anupam Kher

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब