एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने हाल में ही अपने दिवंगत दोस्त सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की बेटी वंशिका (Vanshika) के साथ डांस करते हुए इंस्टाग्राम रील्स में नजर आएं. ये वीडियो अनुपम ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वंशिका एक गाने पर लिप-सिंक करते हुए डांस कर रही हैं. साथ में अनुपम उनके पीछे खड़े थिरकते दिख रहे हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा, 'कल वंशिका ने मेरे साथ ये पहला डांस वीडियो बनाया! एक दो रिहर्सल के बाद उसने बहुत ही मासूमियत से कहा कि उसके पापा मुझसे कहीं बेहतर डांस करते थे, जो सच है.'
अनुपम आगे लिखा, 'पर उसका एक सेंटेंस कमाल का था. कोशिश करने के लिए थैंक्यू अनुपम अंकल! आई लव यू! लव यू टू बेटा!'
बता दें कि सतीश कौशिक का इसी साल 8 मार्च को नई दिल्ली में अचानक कार्डियक अरेस्ट के बाद निधन हो गया था. अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके निधन की खबर दी. उन्हें आखिरी बार हाल में रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया है.
ये भी देखिए: Amitabh Bachchan का ट्विटर ब्लू टिक आया वापस, Elon Musk का किया शुक्रिया- 'तू चीज़ बड़ी है मस्क मस्क...'