Anupam Kher announces his directorial Tanvi The Great on birthday: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर 7 मार्च यानी आज अपना 69वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'तन्वी: द ग्रेट' की घोषणा की. इस फिल्म के जरिए अनुपम 22 साल बाद डायरेक्शन फील्ड में वापसी कर रहे हैं.
अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. इस वीडियो में एक्टर अपनी मां के साथ दिखाई दे रहे हैं और उनसे फिल्म के लिए आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं.
अनुपमखेर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग महाशिवरात्रि के मौके पर 8 मार्च को शुरू होगी. अनुपम अपने बैनर अनुपम खेर स्टूडियो के तले ही इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. एक्टर ने बताया कि वो इस म्यूजिकल स्टोरी पर बीते 3 साल से काम कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि 'कुछ स्टोरी अपना रास्ता खोज लेती हैं और आपको इसे दुनिया के साथ शेयर करने के लिए मजबूर कर देती हैं. सबसे अच्छा तरीका, जो मैंने शुरू करने के बारे में सोचा वह यह है कि मैं अपनी मां के मंदिर में जाकर उनका आशीर्वाद लूं और मेरे पिता की तस्वीर भी मुझे आशीर्वाद दे. पिछले तीन सालों से जुनून, साहस, मासूमियत और जॉय की इस संगीतमय कहानी पर काम कर रहा हूं.
अनुपम खेर के निर्देशन में बनने वाली ये उनकी दूसरी मूवी है. इससे पहले उन्होंने साल 2022 में आई फिल्म 'ओम जय जगदीश' का निर्देशन किया था. इस मूवी में अनिल कपूर, फरदीन खान और अभिषेक बच्चन समेत कई सितारे नजर आए थे.
ये भी देखें : Kajal Agarwal एक स्टोर लॉन्च के दौरान छेड़छाड़ का हुईं शिकार, बेहद परेशान दिखाई दी एक्ट्रेस