Anupam Kher: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) इन दिनों धमाल मचा रही है. कई सितारों ने इस फिल्म की खुलकर तारीफ कर चुके हैं. अब अनुपम खेर ने भी इस फिल्म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लंबा नोट लिखा.
अनुपम खेर ने सनी देओल, डायरेक्टर और फिल्म की टीम की सराहना करते हुए लिखा, अभी बांद्रा के गेयटी गैलेक्सी थिएटर में 'गदर 2' देखी. आखिरी बार मैं इस सिंगल स्क्रीन थिएटर में अपनी फिल्म 'हम' के प्रीमियर के लिए आया था.
एक्टर ने कहा, 'गदर 2 भावनाओं की सुनामी है, जिसे न केवल स्क्रीन पर कलाकार बल्कि थिएटर में दर्शक भी महसूस कर रहे हैं. यह आपको एक रोलर कोस्टर राइड पर ले जाती है. यह आपको बताती है कि एक गौरवान्वित भारतीय होने का क्या मतलब है. वास्तव में यह हमारे देश की बहुसंस्कृति/बहुधर्म पहलू का जश्न मनाती है.'
अनुपम खेर ने आगे कहा, 'भीड़ हर संवाद पर अपनी चीख निकाल रही थी. सनी अब अभिनेता नहीं हैं, वह अपने आप में कल्ट हैं. उत्कर्ष शर्मा बड़े वादे के साथ शानदार हैं. पाक जनरल के रूप में मनीष वाधवा शानदार हैं. सिनेमा हॉल में मुझे इस आनंदमय यात्रा पर ले जाने के लिए अनिल शर्मा आपका धन्यवाद. जय हो.'
ये भी देखें: Karan Johar: करण जौहर ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से निकाला 'K2H2' फिल्म का कनेक्शन, देखें पूरी खबर