एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने हाल में ही अपने 538वें फिल्म का एलान कर दिया है. अनुपम जल्द ही गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) की भूमिका में नजर आने वाले हैं. खास बात ये है कि उन्होंने फिल्म से अपना एक लुक भी शेयर किया है. उन्होंने अपने लुक को एक मोशन पिक्चर जरिए फैंस को दिखाया है. मोशन पिक्चर में उनके बाल और दाढ़ी बढ़े हुए हैं, जिसमें वे वह पूरी तरह गुरुदेव के रूप में नजर आ रहे हैं.
मोशन पिक्चर शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा, 'ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरुदेव को पर्दे पर साकार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. जल्द ही इस फिल्म की अधिक जानकारी आपके साथ शेयर करूंगा.'
रबीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म 7 मई, 1861 को हुआ था. उन्होंने 8 साल की उम्र में कविताएं लिखना शुरू कर दिया था. वे गुरुदेव के नाम से प्रसिद्ध हुए. साहित्य क्षेत्र में योगदान देने के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. गुरुदेव ने दो देशों भारत और बांग्लादेश का राष्ट्रीय गान लिखा था.
अनुपम खेर फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'विजय 69' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इसके अलावा वह 'इमरजेंसी', 'द वैक्सीन वॉर' और 'कागज 2' जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं.
ये भी देखिए: Ektaa Kapoor ने की 'Love Sex Aur Dhokha 2' की घोषणा, पोस्टर के साथ मेकर्स ने दी रिलीज डेट की जानकारी