बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर (Annu Kapoor) के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी हुई है. एक्टर पोंजी स्कीम का शिकार हुए हैं और उन्होंने सीएम एकनाथ सिंदे से गुहार लगाई है. अन्नू कपूर और उनके परिवार के सदस्यों के डेढ़ करोड़ रुपये, सीए और इनवेस्टमेंट कंसल्टेंट अम्बर दलाल की स्कीम में फंस गए है.
एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में धोखाधड़ी के शिकार अन्नू कपूर ने बताया कि वह और उनके परिवार के सदस्य पिछले 5-6 साल से अंबर दलाल के जरिए उनकी कंपनी में निवेश कर रहे थे, लेकिन पिछले महीने से अंबर दलाल ने न सिर्फ निवेश किया है. न केवल उसने खर्च की गई रकम पर मुनाफा देना बंद कर दिया, बल्कि वह अपने घर से भी लापता हो गया है और अब पुलिस भी उसे ढूंढ नहीं पा रही है.
हालांकि एक्टर ने बताया कि अंबर दलाल उसी बिल्डिंग में रहते थें जिसमें खुद अन्नू कपूर रहते हैं. अन्नू कपूर ने इंटरव्यू में कहा कि वह एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे के संपर्क में हैं. अन्नू कपूर ने कहा कि ऐसे कई लोग हैं जो अंबर दलाल के शिकार हैं और उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई लगा दी है, ऐसे में उन लोगों के बारे में सोचना और उन्हें न्याय दिलाना बहुत जरूरी है.
ये भी देखें - Kriti Kharbanda और Pulkit Samrat ने शेयर की मेहंदी सेरेमनी की खास तस्वीरें, इंजॉय करते दिखाई दिए कपल