अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है. अंकिता ने साल 2009 में एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता से डेब्यू किया था. जिससे उन्हें-घर-घर में पहचान मिली. भले इस जी टीवी के पॉपुलर शो को 14 साल हो गए हैं. लेकिन मानव और अर्चना की की जोड़ी दर्शकों की फेवरिट जोड़ी में से एक है. वहीं मानव के किरदार दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे.
अब हाल में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अंकिता ने अपने पुराने दिनों को याद किया है. अंकिता ने कहा, 'मैंने पवित्र रिश्ता के लिए जितना काम किया इतना काम मैंने अपनी लाइफ में नहीं किया. मुझे याद है मैं 3 महीने तक घर नहीं गई थी.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं दिन रात शूटिंग करती थी. मुझे सेट पर एक जेंट्स वॉशरूम अलॉट हुआ था. जिसमें मैं शॉवर लेती थी तैयार होती थी और शूट के लिए तैयार हो जाती थी.'
अंकिता ने बताया कि एक बार उन्होंने लगातार 148 घंटे तक शूटिंग की थी जो उनका रिकॉर्ड समय था.' अंकिता ने अपनी करियर जर्नी को याद किया और बताया कि मैं मुंबई 'सिनेस्टार्स की खोज' के लिए आई थी. वह चार लड़कियों के साथ मिलकर एक अपार्टमेंट में रहती थी जिसमें से श्रद्धा आर्या उन में से एक थी. मुंबई आने के बाद उन्होंने काफी कुछ सिखा. अंकिता ने अपनी एक्टिंग के लिए किशोर नामित को क्रेडिट दिया.
ये भी देखें : 'Jawan': क्या Shah Rukh Khan की फिल्म करेगी 100 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन? देखिए चौंकाने वाले आंकड़े