साउथ एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण और अंजलि जल्द ही 'गैंग्स ऑफ गोदावरी' में बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं. हाल में ही फिल्म के प्री-रिलीज़ इवेंट से एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें बालकृष्ण को खुले मंच पर अंजलि को धक्का देते देखा गया था, जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. ट्रोलिंग के बाद अंजलि ने बालकृष्ण को अपनी अच्छा दोस्त बताते हुए वीडियो पर रिएक्ट किया है.
एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- 'मैं बालकृष्ण गारू को गैंग्स ऑफ गोदावरी प्री-रिलीज़ कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं यह व्यक्त करना चाहूंगी कि बालकृष्ण गारू और मैंने हमेशा एक-दूसरे के लिए परस्पर सम्मान बनाए रखा है और हम लंबे समय से एक अच्छे दोस्त हैं. उनके साथ फिर से मंच शेयर करना अद्भुत था.'
हालांकि यूजर्स एक्ट्रेस के इस सफाई को काफी लेट बता रहे हैं. एक ने लिखा- 'डैमेज कंट्रोल' तो दूसरे यूजर ने लिखा- 'अब उनका बचाव करने के लिए बहुत देर हो चुकी है.' वही एक ने लिखा- 'अब यह ट्वीट करने में बहुत देर हो चुकी है!'
आपको बता दें कि, 'गैंग्स ऑफ गोदावरी' 31 मई को बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है. निर्माता बॉक्स ऑफिस पर इसे धमाल मचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और इसे लेकर चर्चाएं काफी तेज हैं.
ये भी देखिए: Malaika Arora ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब, बोली- ट्रेलिंग से ही बनाया मैने अपना करियर