Ranbir Kapoor's Animal Teaser: रणबीर कपूर आज यानी 28 सितंबर को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' का टीजर रिलीज किया गया है. रिलीज होती है ये टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसको लेकर कुछ हैशटैग्स भी ट्रेंड कर रहे हैं.
दो मिनट 26 सेकेंड के टीजर की शुरुआत रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की बातचीत से होती है. दोनों बात कर रहे होते हैं लेकिन पिता का नाम सुनकर रणबीर अजीब सा बर्ताव करने लगते हैं. रणबीर के पिता के रोल में अनिल कपूर हैं, जो उन्हें थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं.
टीजर में एक तरफ जहां रणबीर कपूर सीधे सादे लड़के के रोल में नजर आते हैं वहीं उनका इंटेंस लुक हैरान करने वाला है. जिसमें वो गोलियां चलाते और एक्शन करते दिखते हैं. रणबीर बड़ी दाढ़ी-मूंछों में दिख रहे हैं. रणबीर इस लुक में स्वैग के साथ दिख रहे हैं. वहीं टीजर के आखिर में बॉबी देओल को भी दिखाया गया है.
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना स्टारर 'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor’s birthday: Neetu Kapoor ने किया 'राहा के पापा' को बर्थडे विश, शेयर की सेलिब्रेशन की झलक