'Animal song Papa Meri Jaan': एक्टर रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'एनिमल' के निर्माताओं ने 14 नवंबर को फिल्म का एक नया ट्रैक 'पापा मेरी जान' रिलीज कर दिया. राज शेखर का लिखा और सोनू निगम का गाया गया यह गाना रणबीर कपूर और अनिल कपूर के बीच बाप-बेटे के रिश्ते को बयां करता है.
रिलीज होते ही ये गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
गाने की शुरुआत रणबीर कपूर के बचपन से होती है। पूरे गाने में अनिल कपूर और रणबीर कपूर के बीच की केमेस्ट्री को दिखाया गया है. ये फिल्म एक बदले की कहानी है. 'पापा मेरी जान' गाने में रणबीर के मन में अपने पिता के लिए इसी बदले की आड़ में कुछ करने का जुनून देखा जा सकता है.
फिल्म में रणबीर, रश्मिका और अनिल के अलावा अलावा बॉबी देओल (Bobby Deol) और शक्ति कपूर जैसे कुछ बड़े सितारे भी देखने को मिलेंगे. फिल्म में बॉबी विलेन के रोल में लोगों को एंटरटेन करते नजर आएंगे.
'एनिमल' को पांच भाषाओं में वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा. हिंदी के अलावा ये मूवी कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और तमिल भाषा में भी रिलीज की जाएगी. बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी का मुकाबला विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से होगा.
ये भी देखें : 'Pippa': एआर रहमान के 'करार ओय लोहो कोपट' गाने पर विवाद, अब 'पिप्पा' के निर्माताओं ने मांगी माफी