दिग्गज एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' (Animal) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शानदार एक्टिंग को देख काफी खुश हैं. शक्ति ने फिल्म में रणबीर के काम की जमकर तारीफ की है और उन्हें हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री का सबसे सफल फिल्म एक्टर बताया है. शक्ति कपूर ने कहा कि काश दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर अपने बेटे की सफलता देखने के लिए जीवित होते.शक्ति कपूर 'एनिमल' में रणबीर के किरदार रणविजय के परिवार के करीबी की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
शक्ति कपूर ने कहा कि 'एनिमल' के सफल होने के बाद वह बिल्कुल अद्भुत महसूस कर रहे हैं. फिल्म शानदार बिजनेस कर रही हैं क्योंकि फिल्म को दर्शक बार-बार देख रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उनके बेटे रणबीर के साथ ऋषि का रिश्ता अद्भुत था और वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे. उनका परिवार ऋषि के करीब था. काश कि दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर अपने बेटे की सफलता देखने के लिए जीवित होते.'
'एनिमल' को संदीप रेड्डी वांगा ने निर्देशित किया है. फिल्म में रणबीर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, शक्ति कपूर और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आ रही है. ये फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. लोगों को जहां एक ओर फिल्म खूब पसंद आ रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग फिल्म में दिखाए गए महिलाओं पर अत्याचार का विरोध कर रहे है.
ये भी देखिए: Karan Johar की अगली फिल्म में Ibrahim Ali Khan-Khushi Kapoor मचाएंगे धमाल, Shauna Gautam करेंगी निर्देशित