Shakti Kapoor in Animal: कबीर सिंह डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' को लेकर खबर आ रही है कि फिल्म में नए किरदार की एंट्री हुई है. रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' में, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार अहम किरदारों में दिखाई देंगे. अब कहा जा रहा है फिल्म में शक्ति कपूर अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. 'एनिमल' में वह गैंगस्टर का रोल निभाते दिखेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग को पूरा कर लिया है.
इस फिल्म में शक्ति कपूर का किरदार काफी दिलचस्प होने वाला है. 'एनिमल' की कहानी गैंगस्टर परिवार की है. अनिल कपूर फिल्म में रणबीर कपूर के पिता की भूमिका निभाते नजर आएंगे. हालांकि बॉबी देओल के किरदार को लेकर तो ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन खबरों के मुताबिक वह भी नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं.
फिल्म से अभी तक सिर्फ रणबीर कपूर का लुक ही सामने आया है. 'एनिमल' की रिलीज की बात करें तो यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : The Kapil Sharma Show: Calm Down सिंगर Rema संग थिरके कपिल शर्मा, फैंस ने की तारीफ