Animal Release Date: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर 'एनिमल' (Animal) का फैंस इस साल बेसब्री से इंतजार कर रहे है. संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) द्वारा निर्देशित यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब यह 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी.
इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है और इसे आगे बढ़ाया गया है. इस फिल्म की भिड़ंत सनी देओल की 'गदर 2'(Gadar 2) और अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' (OMG2) से होने वाली थी. मगर, अब रिलीज डेट बदल दी गई है.
अब यह फिल्म विक्की कौशल (Vicky kaushal) की 'सैम बहादुर' (San Bahadur) से टकराएगी. ऐसे में दोनों सितारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने सोशल मीडिया पर यह खबर शेयर की. संदीप रेड्डी वांगा ने भी एक वीडियो शेयर कर पूरी जानकारी दी है.
संदीप का कहना है कि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ने से मेकर्स को थोड़ा और वक्त मिलेगा. इसके जरिए वे कंटेंट से लेकर ऑडियो-विजुअल क्वालिटी और गाने तक हर पहलू पर काम कर सकेंगे और फिल्म को बेहतर बना सकेंगे.
बता दें कि 'एनिमल' को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसमें रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे सितारे भी नजर आएंगे. फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर 2023 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी.
ये भी देखें: Bigg Boss Ott 2 के घर से बाहर हुईं Akansha Puri, किसिंग सीन से शो में मच गया था बवाल