Animal Public Review: संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सिनेमाघरों में ऑडियंस की जबरदस्त भीड़ है. वहीं फिल्म देखकर आए दर्शक इसे मेगा ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. आइये आपको बताते हैं कि लोगों को रणबीर कपूर की एनिमल आखिर कैसी लगी?
रणबीर कपूर की एक्टिंग, इमोशन और एक्शन लोगों को काफी इंप्रेस कर रहे हैं. रणबीर के अलावा फिल्म में जिस किरदार की सबसे ज्यादा चर्चा है वह बॉबी देओल हैं, जो फिल्म में विलेन की भूमिका में हैं. बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
दर्शक संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन की भी खूब तारीफ कर रहे हैं. फिल्म का म्यूजिक भी लोगों को पसंद आ रहा है. हालांकि कुछ लोगों को फिल्म की लंबाई और स्टोरी पसंद नहीं आई है. को कुल मिला कर लोगों फिल्म को पैसा वसूल बता रहे हैं.
ये भी देखें : Sam Bahadur: सैम मानेकशॉ की बेटी माया ने विक्की कौशल की फिल्म का रिव्यू, कहा 'मैं रो पड़ी...'