Animal : रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट के साथ पास किया है, लेकिन इसके बावजूद सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इसमें बदलाव करने के लिए कहा है. CBFC ने संदीप रेड्डी वांगा से कहा है कि वह फिल्म के लीड किरदारों के इंटीमेट सीन में क्लोज-अप शॉट्स को भी हटा दें.
सोशल मीडिया पर 'एनिमल' का A सर्टिफिकेट वायरल हो रहा है, जिसमें उन पांच सीन्स की भी जानकारी दी गई है, जिन्हें फिल्म से हटाने को कहा गया है. वायरल सर्टिफिकेट TCR 02:28:37 में से विजय और जोया के इंटीमेसी वाले क्लोज अप शॉट्स को भी काट कर मॉडिफाई करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा, सेंसर बोर्ड ने हिंदी शब्द 'वस्त्र' को 'पोशाक' से बदलने का अनुरोध किया था.
हालांकि हाल ही में संदीप वांगा रेडी ने एक इंटरव्यू ने कहा था कि 'वो खुश है कि फिल्म के ए रेट सर्टिफिकेट मिला है. क्योंकि फिल्म बनी ही एडल्ट्स के लिए है.उन्होंने ये भी कहा था कि वो खुद अपने बेटे को भी ये फिल्म दिखाने नहीं ले जाने वाले थे. एनिमल फिल्म की स्क्रीन टाइमिंग 3 घंटे 45 मिनट की पास हुई है.
संदीप ने कहा मैंने कई बार फिल्म देखी है. रणबीर ने इतना बढ़िया काम किया है कि वो दर्शकों को बांधे रखेंगे. वो उन्हें एक मिनट का भी रिलेक्स मोमेंट नहीं मोमेंट नहीं देंगे.'
'एनिमल' एक दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर और रश्मिका के अलावा अनिल कपूर और बॉबी देओल भी हैं. एक दिसंबर को ही विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' रिलीज होगी.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor की फिल्म 'Animal' ने एडवांस बुकिंग में कमाए करीब 9 करोड़ रुपये