रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) शुक्रवार शाम को अपनी आगामी फिल्म 'एनिमल' (Animal) के म्यूजिक लॉन्च में शामिल हुए और दर्शकों के साथ मजेदार बातचीत की.
इवेंट में बॉबी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग में ब्रेक के दौरान रणबीर हमेशा अपनी बेटी राहा (Raha) के साथ वीडियो कॉल पर रहते थे.
जब होस्ट ने रणबीर से पूछा कि एक साल के बच्चे से क्या बात होती है? तो रणबीर ने बताया कि उनकी बेटी वीडियो कॉल में हग करने की कोशिश करती, आंखें बंद करती और फ्लाइंग किस देने की कोशिश करती है.
इवेंट में बॉबी और रणबीर ने साथ में डांस भी किया. 'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज होगी.
वहीं होस्ट ने रणबीर से बॉबी के बारे में पूछा कि वह बॉबी के किसी गाने पर उनके स्टेप कर सकते हैं, तो रणबीर उठे और उन्होंने बॉबी की पहली फिल्म 'बरसात' का गाना 'लव तुझे लव' गाया और डांस स्टेप दोहराया. उनके बगल में बैठे बॉबी मुस्कुराते नजर आए.
रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'एनिमल' का ट्रेलर बीते दिन रिलीज किया गया. इस खास मौके पर 'एनिमल' स्टार रणबीर कपूर दिल्ली पहुंचे थे. उन्होंने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद बांगला साबेह गुरुद्वारे में दर्शन किए. इस दौरान रणबीर कपूर के साथ बॉबी देओल भी नजर आए. दोनों को देखने के लिए काफी पब्लिक जमा नजर आई.
फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लोग सोशल मीडिया पर सॉलिड रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी देखें: Amitabh Bachchan ने अपना बंगला Shweta के किया नाम, जानिए कितनी है कीमत?