Bobby Deol says he is 'definitely eating something' in that Animal teaser: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था. जिसमें बॉबी देओल की छोटी सी झलक ने सबका ध्यान खींचा. वीडियो देखने के बाद कई लोगों को लगा कि फिल्म में बॉबी का किरदार कैनिबल भी हो सकता है. अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी ने 'एनिमल' में उनके किरदार को लेकर बात की.
जागरण फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे बॉबी से जब पूछा गया कि क्या वो फिल्म में कैनिबल है. इस पर बॉबी ने कहा-'कुछ अलग किया है. इस बात से बड़ा एक्साइटेड हूं कि मैं अलग दिख रहा हूं और आप लोगों ये जानना चाहते हैं कि मैं उस शॉट में क्या कर रहा हूं. मगर वो मैं आपको नहीं बता सकता. मगर मैं डेफिनेटली कुछ खा रहा हूं उस सीन में. कुछ चबा रहा हूं.'
दरअसल, टीजर के आखिर में बॉबी का किरदार अपने कमरे के दरवाजे पर खड़ा होकर कुछ चबाता हुआ नज़र आता है. उसके हाथ में चाकू है. वो कमरे के दरवाज़े पर खड़े दो लोगों को अपने कमरे में बुलाता है. इससे कुछ लोगों को लगा कि बॉबी का किरदार कैनिबल भी हो सकता है. हो सकता है कि वो किरदार उस सीन में इंसान मांस ही चबा रहा हो.
'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म को 'अर्जुन रेड्डी' और 'कबीर सिंह' बनाने वाले संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में लगने वाली है. इसी दिन विकी कौशल की मेघना गुलज़ार डायरेक्टेड फिल्म 'सैम बहादुर' भी रिलीज़ होनी है.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan,रानी मुखर्जी और करण जौहर ने की 'Kuch Kuch Hota Hai' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शिरकत