हाल ही में पिता बिशन सिंह बेदी को खो चुके एक्टर अंगद बेदी ने एक अलग मुकाम हासिल किया है. उन्होंने दुबई में हुए एक ओपन इंटरनेशनल मास्टर्स 2023 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है और इंटरनेशनल स्पोर्ट्स करियर की शुरुआत की है. अंगद इसके अलावा क्रिकेट की दुनिया में भी काफी एक्टिव रहे हैं और नाम कमा चुके हैं.
हालांकि उन्होंने अपने पिता की तरह भारत के लिए नहीं खेला. मगर पहचान जरूर बनाई है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अपनी जीत के बारे में बताया है.
वीडियो में अंगद ने पिता को याद करते हुए धन्यवाद किया. साथ ही इस स्प्रिंटिंग टूर्नामेंट में हुई जीत को पिता को समर्पित की है. एक्टर ने इस दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है. एक्टर की इस जीत पर उनके परिवार को बहुत गर्व महसूस हो रहा है.
ये भी देखें: Rapper Badshah की बढ़ी मुसीबत, ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप FairPlay मामले में मुंबई पुलिस कर रही पूछताछ