'Angaaron' Lyrical Video Out : अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना स्टारर अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa : The Rule 2) के निर्माताओं ने दूसरा सॉन्ग 'अंगारों' (SOOSEKI) रिलीज हो गया है. गाने में मेकर्स और कोरियोग्राफर के जरिए गाने के शूट का माहौल देखा जा सकता है.
इस लिरिकल सॉन्ग रश्मिका और अल्लू डांस प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. श्रेया घोषाल ने इस लिरिकल वीडियो में अपनी खूबसूरत आवाज दी है. 'सूसेकी' का लिरिकल वीडियो फिल्म के सेट पर शुरू होता है, जब कैमरा दर्शकों को पर्दे के पीछे ले जाता है. जहां रश्मिका तैयार होकर गाने की लाइनें रिहर्सल करती नजर आ रही हैं. थोड़ी देर में डायरेक्टर सुकुमार और स्टार अल्लू अर्जुन भी सेट पर आ जाते हैं. कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को रश्मिका को स्टेप्स दिखाते हुए देखा जाता है, जो फिर अल्लू अर्जुन के साथ परफॉर्म करती हैं.
वीडियो में दिखाया गया है कि मेकर्स फिल्म बनाने में कैसे सहयोग करते हैं. हेयर स्टाइलिस्ट से लेकर स्पॉट बॉय तक, असिस्टेंट से लेकर डीओपी तक, हर व्यक्ति म्यूजिक वीडियो में दिखाई दे रहा है. मेकर्स ने इस महीने की शुरुआत में फिल्म का पहला टाइटल सॉन्ग 'पुष्पा-पुष्पा' रिलीज किया था.
सुकुमार की निर्देशित, 'पुष्पा 2: द रूल' में अल्लू, रश्मिका और फहद फिल्म में पुष्पा राज, श्रीवल्ली और भंवर सिंह शेखावत के रूप में अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए दिखाई देंगे. ये फिल्म इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Maharaj: आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म का फर्स्टलुक पोस्टर आउट, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म