फिल्म 'आरआरआर' (RRR) को लेकर आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने ट्वीट कर फिल्म के टीम बधाई दी थी. बधाई में सीएम ने हैशटग तेलुगू फ्लैग का यूज किया था. उनके इस ट्वीट के तुरंत बाद रिप्लाई करते हुए सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) ने नाराजगी जाहिर की थी और अब सामी को आंध्र प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रजनी विदादला (Rajni Vidadala) ने जवाब देते हुए नसीहत दे डाली है.
रजनी विडाडाला ने ट्वीट में लिखा कि, 'अपनी पहचान पर गर्व करना, उनकी देशभक्ति को कम नहीं करता है. किसी के ऑरिजिन का सम्मान करना अलगाववाद नहीं होता है. दोनों को कनफ्यूज न करें. ट्विटर पर ज्यादा सोचने के बजाय, शायद आपको भारत को एक और गोल्डन ग्लोब दिलाने की दिशा में काम करना चाहिए.'
दरअसल, सीएम ने ट्वीट पर लिखा था कि, 'तेलुगू का झंडा ऊंचा रहे और लहराता रहे. 'आरआरआर' की पूरी टीम को आंध्र प्रदेश की जनता की ओर से मैं बधाई देता हूं.' इसके जवाब में अदनान सामी ने लिखा था कि, 'तेलुगू फ्लैग? आपका मतलब भारतीय झंडे से ही है न? यहां हम सभी भारतीय हैं.'
बता दें कि फिल्म 'आरआरआर' का फेमस सॉन्ग 'नाटू नाटू' ने बेस्ट सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स जीत इतिहास रच दिया है. संगीतकार एम. एम. कीरावनी ने टीम के लिए पुरस्कार स्वीकार किया है.
ये भी देखिए: Rakhi Sawant से बनीं फातिमा के साथ हुआ धोखा! Adil Khan ने शादी से किया इनकार