सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) के भाई बंटी सजदेह (Bunty Sajdeh) ने 7 अक्टूबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. बंटी मशहूर सिलेब्रिटी और स्पोर्ट्स मैनेजर कंपनी कॉर्नर स्टोन के सीईओ हैं. यह कंपनी कई बॅालीवुड और अन्य क्षेत्रों से जुड़े फेमस लोगों के डील मैनेज करती है जिसमें एक नाम विराट कोहली (Virat Kohli)भी है. सीमा सजदेह, सोहेल खान की एक्स वाइफ है.
इस दौरान 46 साल के बंटी ने सिनेमा के कई सितारों को इन्वाइट किया. उनकी पार्टी में वरुण धवन अपनी प्रिंटेड व्हाइट जैकेट में बेहद स्मार्ट और डैशिंग लग रहे थे. वहीं अनन्या पांडे अपनी गॉर्जियस, ऑफ-व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. करण जौहर, सीमा सजदेह के साथ पैपराजी को पोज देते नजर आए, तो मौनी रॉय अपने हसबैंड सूरज नांबियार के साथ नजर आईं.
धर्मा के CEO अपूर्व मेहता और निर्देशक पुनीत मल्होत्रा अपनी काली टी-शर्ट और जींस में स्मार्ट लग रहे थे. रवीना टंडन और नीलम कोठारी ने अपना जलवा बिखेरा. करिश्मा तन्ना ने अपनी ब्लैक ड्रेस में गजब ढा रही थी. अपारशक्ति मस्त अंदाज में नजर आए. वहीं नुसरत भरूचा काफी हॉट नजर आई. कनिका सिंह पिंक ड्रेस में सबका ध्यान खींच रही थीं.
ये भी देखें: Happy birthday Gauri Khan: करण जौहर से लेकर अंबानी तक, गौरी खान ने सजाए इस सितारों के आलीशान घर