जामनगर में अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की प्री-वेडिंग पार्टी के दूसरे दिन एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने महफिल लूट ली. उन्होंने मंच पर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की तारीफ करते हुए वहां बैठी भीड़ को झूमने पर मजबूर कर दिया.
उन्होंने करीना की तुलना पॉप-स्टार रिहाना और बेयॉन्से से भी की. इस वीडियो को खुद दिलजीत ने अपने इंस्टा हैन्डल पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने करीना को 'क्वीन' बताया. वीडियो में देखा जा सकता है की दिलजीत मंच पर आए और अपने कुछ पॉपुलर हिट गाने गाए. इसके बाद उन्हें सैफ और करीना के साथ मंच पर देखा गया और उनके कॉमेंट्स से भीड़ को एक्साइटेड कर दिया. उन्होंने पंजाबी में कहा, 'होगी रिहाना, होगी बेयॉन्से, साडी ता ऐ हे है.' यानि सिंगर कहते हैं कि उनके पास अपनी रिहाना और बेयॉन्सेस हैं, करीना हमारे लिए सब कुछ हैं. '
जिसके बाद दिलजीत ने चार्टबस्टर 'प्रॉपर पटोला' गाया और करीना ने अपने डांस मूव्स से सभी का दिल जीत लिया. दिलजीत ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ करिश्मा कपूर उनके साथ स्टेज पर डांस करती दिखाई दे रही हैं.
ये भी देखें - 'Ishqbaaaz' फेम एक्ट्रेस Surbhi Chandna ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Karan Sharama से रचाई शादी