Bhojpuri actress Amrita Pandey share cryptic post on whatsapp before suicide: भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय ने दो दिन पहले सुसाइड कर ली थी. एक्ट्रेस के निधन के बाद उनका व्हाट्सअप स्टेटस वायरल हो रहा है. उन्होंने अपनी सुसाइड से पहले एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने व्हाट्सएप पोस्ट में लिखा था, ' दो नाव पर सवार थी उसकी जिंदगी, हमने अपनी नाव डूबा कर उसका सफर आसान कर दिया.
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक अमृता के परिवार ने बताया कि अमृता करियर को लेकर काफी परेशान रहती थी. वो डिप्रेशन में थी. इस वजह से वो इलाज भी करा रही थी.
रिपोर्ट के मुताबिक फैमिली ने बताया कि घर में कुछ दिन पहले ही अमृता की बहन वीणा की शादी हुई थी. शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी. फिर अचानक से क्या हुआ, किसी को समझ नहीं आ रहा. उन लोगों ने बताया कि अमृता शादीशुदा थी, उनकी शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी.वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं. कपल के कोई बच्चे नहीं हैं.
27 अप्रैल, शनिवार को एक्ट्रेस का शव उनके भागलपुर वाले अपार्टमेंट में फंदे से लटका हुआ पाया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी मिलने के बाद जोगसर पुलिस मामले की जांच के लिए पहुंची थी. पुलिस ने घटनास्थल की एफएसएल से जांच कराई, जहां मौके से गले में लगा साड़ी का फंदा, मोबाइल समेत अन्य सामान जब्त किए गए.
एक्ट्रेस के काम को लेकर बात करें तो वह भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म 'दीवानापन' में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह कई हिंदी फिल्म, वेब सीरीज और टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं.
ये भी देखें : KKR की जीत पर बेटे अबराम संग खुशी से झूम उठे शाहरुख खान, एक्टर ने मैदान पर दिया सिग्नेचर पोज