पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) को बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना काफी भारी पड़ गया है.
सोशल मीडिया पर क्रिकेटर को जमकर ट्रोल किया गया. जिसके बाद उन्होंने ऐश्वर्या से माफी मांगी और कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिकेट के बारे में बात हो रही थी और मेरी जुबान फिसल गई. मेरे मुंह से ऐश्वर्या जी का नाम निकला.
अब इस मामले में दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन का एक पोस्ट सामने आया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'इसका अर्थ छपे हुए काग़ज़ पर लिखे शब्दों से कहीं अधिक.' हालांकि, बिग बी ने इस पोस्ट में न तो अब्दुल का नाम लिखा और न ही उन्हें टैग किया.
लेकिन यूजर्स का मानना है कि उनकी पोस्ट अब्दुल रज्जाक के लिए ही है. बता दें कि इस मामले पर अभी तक ऐश्वर्या राय की ज्यादा प्रतिक्रियाएं नहीं आई हैं.
ये भी देखें : ‘Tiger 3’: Salman Khan की फिल्म दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी: रिपोर्ट