Amitabh Bachchan jokes he's been 'arrested': दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन पर हाल ही में मुंबई पुलिस ने बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने के लिए जुर्माना लगाया था. हालांकि, इससे एक्टर का हौसला कम नहीं हुआ है. सोशल मीडिया पर, उन्होंने पुलिस जीप के बगल में खड़े होकर निराश दिख रही अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है और इसे कैप्शन दिया है, 'गिरफ्तार'.
इस हफ्ते की शुरुआत में, बिग बी ने एक तस्वीर के साथ कैप्शन में बताया था कि 'ट्रेफिक जाम' के कारण उन्होंने अपने वर्कप्लेस तक पहुंचने के लिए एक अजनबी से लिफ्ट ली थी. सोशल मीडिया पर हेलमेट न पहनने के लिए उनकी आलोचना करने के बाद, उन्होंने बताया था कि तस्वीर एक शूट की थी और वह वास्तव में कहीं नहीं गए थे.
अब बिग बी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई. अमिताभ बच्चन के फैन्स ने इस फोटो पर कमेंट्स की झड़ी लगा दी. एक फैन ने कमेंट किया, 'भूतनाथ को कोई अरेस्ट नहीं कर सकता.' एक अन्य ने लिखा की, 'डॉन ….. डॉन ….. डॉन …. डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है! लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है!'
अमिताभ बच्चन इन दिनों रिभु दासगुप्ता के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'सेक्शन 84' की शूटिंग कर रहे हैं. वह नाग अश्विन की 'प्रोजेक्ट के' में प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ भी नजर आने वाले हैं.